उत्तरकाशी में आज शाम बादल फट गयी जिसके कारण कई गाव उस पानी में बह गए , जैसे ही सरकार को इस खबर की सुचना मिली उन्होंने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया है . कई लोगो ने जैसे ही सेलाब देखा तो वो तुरंत भाग खड़े हुए और कई लोग इस बाड से बचने में कामयाब भी हो गए है .
सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now

ये घटना उत्तरकाशी से आगे हर्षिल वैली में घटी जिसके कारण कई गाँव इस सेलाब में बह गए है , आखरी सुचना मिलने तक बचाव कार्य काफी तेजी से चल रहा है . कुछ लोगो ने इस घटना की विडियो बनाई और सिटी बजा कर लोगो को सूचित करने का प्रयास भी किया है .