The Great Khali Net Worth: एक समय ऐसा था जब WWE में भारत का कोई भी खिलाडी नहीं था और ना कोई जाने को तयार था , उस समय हमारे देश का नाम रोशन किया ग्रेट खली यानी की दिलीप सिंह राणा. उन्होंने भारत को डब्लू डब्लू के रिंग में बहुत से मेडल जितवाए है . उन्होंने दुनिया भर के महान खिलाडियों को इस खेल में परास्त भी किया है और साथ में बहुत ज्यादा पैसा भी कमाया है .

कितनी सम्पति के मालिक है ग्रेट खली
आपको बता दे की दिलीप सिंह राणा उर्फ़ खली हिमाचल के एक गाँव से आते है और पहले वो पुलिस में नौकरी करते थे , उनकी लम्बाई 7 फूट से भी ज्यादा है . उन पर एक आदमी की नजर पड़ी और वो उनको 2006 में अमेरिका ले गया और उनको WWE में भर्ती करवा दिया जहा पर उन्होंने भारत का बहुत नाम रोशन किया था .
ये भी पढ़े : Rishabh Pant Net Worth: कितनी सम्पति के मालिक है ऋषभ पंत
एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेट खली की कुल सम्पति 67.17 करोड़ के करीब है जो 8 मिलियन डॉलर के करीब होती है . उन्होंने ये पैसा WWE से भी कमाया है और साथ ही साथ बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया तो वहा से भी बहुत कमाई हुई है उनको .
कई प्रॉपर्टी और गाडियों के मालिक है ग्रेट खली
दिलीप सिंह राणा उर्फ़ ग्रेट खली के पास कई प्रॉपर्टी है जिनकी कीमत करोड़ो में है , उन्होंने कुछ सालो पहले गुरुग्राम में एक कुश्ती का सेण्टर भी खोला था . इसके इलावा ग्रेट खली के कई होटल है जहा पर भी उनको करोड़ो में कमाई होती है और उनका होटल का काम भी फैलता जा रहा है .
ग्रेट खली के पास कई महंगी गाडिया भी है जिनकी कीमत भी करोड़ो में है, उनके पास हमारी जानकारी के अनुसार एक फोर्चुनर गाडी और एक टोयोटा की लैंड क्रूजर गाडी है . ग्रेट खली की खुराक भी दुसरो आदमियों की तुलना में बहुत ज्यादा है जो की एक आम इन्सान नहीं खा सकता .