हरियाणा में एक से एक कलाकार आ रहे है जो की डांस में अपना कमाल दिखा रहे है लेकिन उन सबमे सपना चौधरी को कोई भी पीछे नहीं छोड़ सकता . कुछ समय के लिए सपना चौधरी गायब सी गयी थी लेकिन अब वो दुबारा फिर से मैदान में वापिस लोट आई है . उनका आजकल एक गाना बहुत ज्यादा मशहूर हो रहा है और यु ट्यूब पर करोड़ो लोगो ने उनका ये गाना देख लिया है .
जिस गाने की हम बात कर रहे है वो उनका गाना है बालू शाही, जिसमे सपना चौधरी ने इतने लटके झटके दिखाए है की युवा लोग तो पागल से ही हो गए है .

सपना का डांस आ रहा सबको पसंद
इस गाने पर जो सपना चौधरी ने डांस किया है वो सबको पसंद आ रहा है चाहे वो युवा वर्ग से हो या फिर बुड्डा हो सब जम कर मजे ले रहे है . इसमें सपना चौधरी का किरदार सबको पसंद आ रहा है .
इस गाने में दिखाया गया है की सपना चौधरी का प्रेमी उससे दूर है और उसकी दूरी सपना चौधरी को बेचैन कर रही है और वो अपने पिया से मिलने को काफी ज्यादा तरस रही है .
ये भी पढ़े : सपना चौधरी ने स्टेज पर किया ऐसा डांस की बुड्डे बोले हमे फिर से जवान होना है