मुंबई में गुरुवार को एक्टर सलमान खान अपने पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा के घर पहुंचे। वह शेरा के पिता, सुंदर सिंह जॉली, के निधन पर श्रद्धांजलि देने आए थे। जैसे ही सलमान कार से उतरे, उन्होंने शेरा को गले लगाया और अंदर जाकर परिवार से मुलाकात की। कुछ देर बाद वह अपनी सिक्योरिटी टीम के साथ वापस लौट गए।

शेरा के पिता का निधन
88 वर्षीय सुंदर सिंह का बुधवार को कैंसर से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को ओशिवारा शवदाह गृह में हुआ। शेरा ने सोशल मीडिया पर पिता के निधन की जानकारी देते हुए लिखा, “मेरे पिता श्री सुंदर सिंह जॉली आज स्वर्गवासी हो गए।”
शेरा और सलमान की दोस्ती
शेरा 1995 से सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड और हेड ऑफ सिक्योरिटी हैं। वह अपनी कंपनी “टाइगर सिक्योरिटी” भी चलाते हैं, जो कई सेलिब्रिटीज को सुरक्षा सेवाएं देती है। 2017 में मुंबई में हुए जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उनके पास थी।
ये भी पढ़े : भाईजान की राखी स्पेशल! सलमान खान बहनों को देते हैं ऐसा तोहफा, जो हर कोई नहीं दे सकता
बॉडीगार्ड बनने से पहले शेरा बॉडीबिल्डर थे। 1987 में उन्होंने ‘मुंबई जूनियर’ का खिताब जीता और 1988 में ‘मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर’ में रनर-अप रहे। 1990 के दशक की शुरुआत में उन्होंने बॉडीगार्ड का काम शुरू किया और तब से सलमान के साथ जुड़े हुए हैं।
सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
सलमान को आखिरी बार फिल्म सिकंदर में देखा गया था, जिसमें रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सत्यराज भी थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। अब वह जल्द बिग बॉस 19 होस्ट करते नजर आएंगे और अपनी अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की तैयारी में जुटे हैं।