नीता अंबानी को आपने कई बार बड़े-बड़े इवेंट्स देखा होगा उनमे वो सबसे अलग ही लगती है इसके पीछे कारण है उनका मेकअप । उनके स्टाइल, मेकअप और ओवरऑल प्रेज़ेंस में जो ग्लैमर होता है, उसके पीछे जो नाम छिपा है वो है मिक्की कॉन्ट्रैक्टर। ये नाम भारत के ब्यूटी और फैशन वर्ल्ड में किसी पहचान का मोहताज नहीं है।

कौन हैं मिक्की कॉन्ट्रैक्टर?
मिक्की कॉन्ट्रैक्टर, एक जाने-माने सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं जिनका करियर 90 के दशक में शुरू हुआ था। बहुत कम लोगों को पता होगा कि मिक्की का सपना शुरू से ही ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी जगह बनाने का था। पढ़ाई के दौरान वो साइंस स्टूडेंट थे लेकिन मेकअप और हेयर स्टाइलिंग में उनकी दिलचस्पी ने उन्हें एक अलग रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।
कैसे मिली मिक्की को पहली बड़ी पहचान?
मिक्की ने मुंबई के एक ब्यूटी पार्लर से ट्रेनिंग शुरू की थी। वहीं एक दिन उनकी मुलाकात बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस हेलन जी से हुई। हेलन जी से बातचीत के दौरान मिक्की ने उन्हें बताया कि वो ग्लैमर इंडस्ट्री में आना चाहते हैं। हेलन ने न केवल उनकी हिम्मत बढ़ाई, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
ये भी पढ़े : 5 स्टार होटल नहीं… नीता अंबानी का प्राइवेट जेट है शाही महल से भी ज्यादा लग्जरी!
जल्द ही मिक्की को काजोल की फ़िल्म ‘बेखुदी’ में मेकअप करने का मौका मिला और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’ जैसी फिल्मों में हीरोइनों का लुक तैयार करने का जिम्मा मिक्की ने ही संभाला।
अंबानी परिवार से कैसे जुड़ा नाम?
मिक्की कॉन्ट्रैक्टर आज सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं हैं। उन्होंने अंबानी परिवार, खासकर नीता अंबानी के लिए भी कई बार मेकअप और स्टाइलिंग का काम किया है। किसी भी खास इवेंट में जब नीता अंबानी तैयार होती हैं, तो उनकी लुक को पर्फेक्ट बनाने की जिम्मेदारी मिक्की ही निभाते हैं।
एक दिन में कितनी कमाई कर लेते हैं?
आज मिक्की कॉन्ट्रैक्टर का नाम सबसे महंगे और भरोसेमंद मेकअप आर्टिस्ट्स की लिस्ट में आता है। रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक दिन में ₹25,000 से लेकर ₹1,00,000 तक की फीस चार्ज करते हैं, जो उन्हें इंडिया के हाई-प्रोफाइल मेकअप आर्टिस्ट्स में शामिल करता है।
संघर्ष से सफलता तक का सफर
मिक्की का सफर आसान नहीं था। एक दौर था जब लोग उन्हें कहते थे कि मेकअप आर्टिस्ट बनकर वो कुछ खास नहीं कर पाएंगे। लेकिन उन्होंने अपने हुनर और मेहनत से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि देश के सबसे अमीर परिवार का भी भरोसा जीत लिया। आज उनका नाम ग्लैमर वर्ल्ड में सम्मान के साथ लिया जाता है।