जब बात हंसी की आती है तो पहला नाम ज़हन में आता है कपिल शर्मा का। लेकिन क्या आपने उनकी ज़िंदगी की असली “लाफ्टर क्वीन” देखी है? जी हां, हम बात कर रहे हैं गिन्नी चतरथ की – कपिल शर्मा की पत्नी, जिनकी खूबसूरती ने लोगों को इतना हैरान कर दिया कि सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे – “करीना कपूर भी इनके सामने कुछ नहीं।”

कपिल शर्मा और गिन्नी की लव स्टोरी
कपिल शर्मा और गिन्नी की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी। कपिल जहां एक स्टैंडअप कॉमेडियन बनने का सपना देख रहे थे, वहीं गिन्नी पहले से एक टैलेंटेड और स्मार्ट स्टूडेंट थीं। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और फिर साल 2018 में इन्होंने शादी कर ली। उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी और एक बात बता दे की कपिल शर्मा की पत्नी बहुत अमीर परिवार से आती है। लेकिन जब से वो कपिल शर्मा की जिंदगी में आई है तब से कपिल शर्मा के दिन ही बदल गए थे ।
गिन्नी चतरथ की खूबसूरती चाँद को भी फीका कर दे
गिन्नी की सुंदरता जितनी बाहरी है, उतनी ही अंदर से भी वो एक मजबूत और प्यारी इंसान हैं। उनकी सादगी, स्माइल और स्टाइल सेंस आज भी सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लेते हैं। वैसे भी गिन्नी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो वगेरा शेयर करती रहती है और फेंस उन पर अपने कमेंट भी देते है।
ये भी पढ़े : Kapil Sharma Net Worth: कपिल शर्मा की कुल संपत्ति कितनी है?
सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं गिन्नी
गिन्नी भले ही ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज़ वायरल हो जाती हैं। खासकर जब वो अपने बच्चों के साथ या फिर कपिल के साथ किसी इवेंट में नज़र आती हैं, तो उनकी खूबसूरती को देख कर लोग उनकी तारीफ़ करने लगते है ।
बहुत अच्छी घरेलु महिला है गिन्नी
कपिल शर्मा कहते है की अगर उनकी जिंदगी में गिन्नी नहीं होती तो वो इस मुकाम पर नहीं आ पाते , उन्होंने बताया की चाहे उनका समय अच्छा हो या बुरा हर समय गीनी ने उनका साथ दिया है। वो कहते है की ऐसी पत्नी मिलना आज के समय में बहुत ही मुश्किल बात है लेकिन मेरे भाग्य अच्छे थे।
फैंस क्यों कर रहे हैं करीना से तुलना?
गिन्नी का ट्रेडिशनल पहनावा, उनका निखारता चेहरा और शालीनता अक्सर बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी मात देती है। जब वो साड़ी या सलवार सूट में नज़र आती हैं, तो फैंस को उनका अंदाज़ बहुत भाता है। ऐसे ही एक फोटो पर एक यूज़र ने लिखा – “करीना कपूर भी इनके सामने कुछ नहीं।“