एक ऐसी अभिनेत्री जिसको सबने उसके रंग रूप को देख कर कह दिया था की वो फिल्मो में सफल नहीं हो सकती लेकिन इसके उलट उसने कई सफल फिल्मे दी है . हम बात कर रहे है काजोल देवगन का जिनका आज जन्म दिन है और वो आज 51 साल की हो गयी है .
फिल्मे तो छोड़ो वो आज कल टीवी के साथ साथ ओ टी टी प्लेटफार्म पर भी खूब छाई हुए है और अभी तो उनकी एक और नयी फिल्म आई है जिसने झंडे गाड़े हुए है . चलिए आज हम आपको ये बताएँगे की वो कितनी सम्पति की मालिक है .

कितनी सम्पति की मालिक है काजोल देवगन
एक समय ऐसा था जब काजोल की बहुत फिल्मे हिट हुई थी जिसमे से बाजीगर और दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्मे काफी मशहूर हुई थी . इन फिल्मो से काजोल ने काफी ज्यादा पैसा भी कमाया है , एक अनुमान के अनुसार काजोल की कुल सम्पति 240 करोड़ रुपये है .
ये पैसा उन्होंने फिल्मो के साथ रियल स्टेट से भी कमाया है , अभी उन्होंने मुंबई के गोरे गाव में जमीन ली है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है . इस सम्पति के लिए काजोल ने 2 करोड़ रुपये से ऊपर की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई थी .
ये भी पढ़े : रेलवे ट्रैक पर पत्थर क्यों डाले जाते हैं? इसका क्या काम होता है
बड़े बंगले और आलिशान गाडियों की है मालिक
अजय देवगन और काजोल देवगन का एक बड़ा बंगला मुंबई में है जिसकी कीमत भी करोड़ो रुपये में है , साथ ही साथ उन्होंने 16 करोड़ का एक शानदार फ्लैट भी ख़रीदा हुआ है . उनकी लन्दन में भी काफी महंगी सम्पति है जिसकी कीमत भी 54 करोड़ रुपये है .
काजोल वैसे भी कई और सोर्स से भी पैसे कमाती है जैसे की ब्रांड प्रमोशन वगेरा से उनके पास कई बड़ी बड़ी गाडिया है जिनकी कीमत करोड़ो में है . उनके पास ऑडी , रोल्स रोयस जैसी महंगी गाडिया शामिल है जिनकी कीमत भी करोड़ो रुपये में है .