अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है, जिससे भारत से अमेरिका में होने वाले एक्सपोर्ट पर असर पड़ सकता है। ट्रंप ने भारत से आने वाले सामानों पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की धमकी दी है। अब सवाल उठता है कि क्या इसका असर मेड इन इंडिया iPhone 17 की कीमतों पर पड़ेगा?

iPhone 17 फिलहाल सुरक्षित
हालांकि राहत की बात ये है कि अमेरिका ने इस टैरिफ से स्मार्टफोन, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ को अभी बाहर रखा है। यानी Apple को फिलहाल इस टैरिफ का असर नहीं झेलना पड़ेगा। इसका मतलब ये है कि iPhone 17 की कीमत फिलहाल नहीं बढ़ेगी। लेकिन ये राहत स्थायी नहीं है, यानी भविष्य में तस्वीर बदल सकती है।
अमेरिका में बिकने वाले ज़्यादातर iPhone भारत में बने हैं
एप्पल के सी इ ओ टिम कुक पहले ही बता चुके हैं कि अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhone अब भारत में मैन्युफैक्चर किए जा रहे हैं। ऐसे में अगर टैरिफ लागू हुआ, तो इसका असर सीधे तौर पर भारत में बने iPhones पर पड़ेगा। सिर्फ अमेरिकी बाजार ही नहीं, एप्पल ग्लोबली भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ा सकता है ताकि टैरिफ का बोझ कम किया जा सके।
ये भी पढ़े : Realme ने लॉन्च किया धाकड़ 5G फोन! 67W चार्जिंग और DSLR जैसे कैमरे के साथ कीमत भी किफायती
ट्रंप की चेतावनी: किसी को नहीं मिलेगी छूट
ट्रंप का कहना है कि वो किसी भी देश को छूट नहीं देंगे, और भारत से तेल खरीदने को लेकर ये कदम उठाया गया है। 6 अगस्त को उन्होंने पहले ही 25% टैरिफ का ऐलान किया था और अब इसे बढ़ाकर कुल 50% कर दिया गया है। ये टैरिफ 27 अगस्त से लागू होंगे। इसका असर भारत से अमेरिका जाने वाले ज्यादातर सामान पर देखने को मिलेगा।
टैरिफ हटेगा या बढ़ेगा? आने वाले समय में होगा फैसला
Apple को फिलहाल स्मार्टफोन कैटेगरी में छूट मिली है, लेकिन ये छूट कितनी देर तक जारी रहेगी — इसका कोई भरोसा नहीं है। अगर ट्रंप फिर से सत्ता में आते हैं और ये छूट खत्म होती है, तो मेड इन इंडिया iPhone 17 की कीमत में इज़ाफा तय है।