Huma Qureshi Net Worth: आज के समय में लोग टीवी देखने की बजाय ओ टी टी प्लेटफार्म ज्यादा देखते है, इसमें ही एक नयी सीरीज आने वाली है जिसका नाम है महारानी 4 . इसमें मशहूर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी वापसी करने वाली है क्योकि दर्शको को पिछली तीन सीरीज काफी पसंद आई थी और वो इस अगली सीरीज का इंतजार कर रहे थे .
आज हुमा कुरैशी का जनम दिन है और वो अपना जनम दिन मना रही है, वो एक बहुत छोटी जगह से उठ कर आई है और उन्होंने अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है . चलिए बताते है की उन्होंने बॉलीवुड में काम करके कितनी सम्पति कमाई है .

कितनी सम्पति की मालिक है हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी पहले मॉडलिंग और विज्ञापन किया करती थी, एक दिन उन पर अनुराग कश्यप की नजर पड़ी वो एक टीवी का विज्ञापन देख रहे थे . बस फिर क्या था उन्होंने अपनी नयी फिल्म गेंगस ऑफ़ वासेपुर के लिए हुमा कुरैशी को साइन कर लिया .
ये भी पढ़े : The Great Khali Net Worth: कितनी सम्पति के मालिक है WWE के सुपर स्टार ग्रेट खली
ये फिल्म दर्शको को बहुत ज्यादा पसंद आई और फिल्म हिट हो गयी फिर तो हम कुरैशी की लाटरी लग गयी थी और उन्होंने इसके कारण बहुत पैसा भी कमाया . एक रिपोर्ट के अनुसार हुमा कुरैशी की कुल सम्पति 23 करोड़ रुपये के करीब आंकी गयी है . वो कई साधनों से पैसे कमाती है जैसे की विज्ञापन , मॉडलिंग और फिल्मो में एक्टिंग करके, वो एक फिल्म का तक़रीबन 3 करोड़ रुपये चार्ज भी करती है .
सोहेल खान के कारण चर्चा में आ चुकी है हम कुरैशी
क्या आपको पता है की हुमा कुरैशी का नाम सलमान खान के भाई सोहेल खान के साथ जुड़ चूका है , क्योकि पहले ये खबर आई थी की सोहेल खान हुमा को डेट कर रहे है . लेकिन फिर जब ये बात हुमा को पता लगी तो उन्होंने बताया की ऐसा कुछ नहीं है बल्कि में तो सोहिअल खान को अपना भाई ही मानती ही . तब जा कर इस बात पर पूर्ण विराम लग गया था नहीं तो बात आगे तक जाती .