Great Khali Daughter: WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली अब सिर्फ अपने रिंग परफॉर्मेंस के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी बेटी की वजह से भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी बेटी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें उनकी लंबी हाइट और पापा से मिलती-जुलती पर्सनैलिटी देखकर लोग हैरान हैं.

खली की बेटी की हाइट देख उड़े होश
ग्रेट खली की बेटी, जिसकी उम्र अभी सिर्फ टीनेज में है, पहले ही अपनी गजब की हाइट और मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर के चलते चर्चा में आ गई है. जैसे ही उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं, लोग कमेंट करने लगे – “ये तो बिल्कुल Female Khali लग रही है!” किसी ने लिखा – “इसका WWE में डेब्यू होना तय है.”
सोशल मीडिया पर छाया पापा–बेटी का कॉम्बो
फादर–डॉटर की कुछ खास तस्वीरें भी सामने आई हैं, जहां दोनों की हाइट और फेस कट में काफी समानता नजर आ रही है. यही वजह है कि कई फैंस कह रहे हैं – “खली का असली वारिस आ चुका है.” कुछ लोग तो उन्हें अगली रेसलिंग सुपरस्टार भी मान रहे हैं.
Read More: ग्रेट खली की पत्नी है इतनी खूबसूरत की लोग कहने लगे की ये दूसरी श्री देवी है
क्या बेटी भी चलेगी पापा के रास्ते पर?
खली की बेटी को लेकर चर्चा है कि वह भी स्पोर्ट्स या रेसलिंग में करियर बना सकती हैं. हालांकि अभी उनके करियर को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. मगर फैंस पहले ही उन्हें WWE रिंग में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
सोशल मीडिया पर मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया
खली की बेटी के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वीडियो क्लिप्स को लाखों बार देखा जा चुका है. हर प्लेटफॉर्म पर लोग यही लिख रहे हैं – “ये लड़की WWE की अगली क्वीन बनेगी.”