Bigg Boss 19: हर बार की तरफ एक बार फिर बिग बॉस आने वाला है और अबकी बार बिग बॉस 19 होने वाला है और सलमान खान का कहना है की ये बिलकुल ही अलग होंगा . इस शो को आने में अभी 20 दिन से ज्यादा पड़े है लेकिन लोगो के मन में ये उत्सुकता है की इसमें अबकी बार क्या होने वाला है .
लेकिन सलमान खान ने भी थोडा इशारा तो दे दिया है, उन्होंने इन्स्टा पर अपनी एक पोस्ट शेयर की है जिसमे वो नेता के गेट उप में दिखाई दे रहे है . साथ ही साथ वो नेता का जैसा भाषण भी देते दिखाई दे रहे है इसका मतलब साफ़ है की अबकी बार बिग बॉस के घर में ऐसा ही कुछ होने वाला है .
प्रोमो में क्या दिख रहा है
सलमान खान ने इन्स्टा पर एक विडियो भी शेयर किया है और इसमें वो माइक पर भाषण देते हुए दिखाई दे रहे है और कह रहे है दोस्तों और दुश्मनों हो जाओ तयार क्योकि अबकी बार घरवालो की सरकार . इसका ये मतलब निकलता है कई अबकी बार सारी बागडोर घर वालो के हाथ में रहने वाली है . दर्शको ने भी इस बात से अंदाजा लगा ही लिया है की अबकी बार बिग बॉस के घर में क्या होने वाला है .
ये भी पढ़े : Laughter Chefs 2 Final में बड़ा उलटफेर! विनर का नाम लीक, फैंस को नहीं हुआ यकीन
कई लोग कह रहे है की अबकी बार बिग बॉस 19 में कुछ हट के होने वाला है क्योकि ऐसा लग रहा है की अबकी बार घरवाले ही प्रतिभागीयो को घर से बाहर करने की पॉवर अपने हाथ में रखेंगे .
कब से शुरू हो रहा है बिग बॉस 19
लोग इंतजार कर रहे है की बिग बॉस 19 कब शुरू होगा तो सलमान खान ने इस बात से भी पर्दा हटा दिया है और बताया जा रहा है की ये शो 24 अगस्त से शुरू हो जायेंगा . लेकिन अभी कोन कोन से प्रतिभागी इसमें भाग लेंगे उनका नहीं पता चला है लेकिन उनसे भी जल्द ही पर्दा हट जायेंगा .
पिछली बार बिग बॉस 18 का के जो विजेता रहे थे उनका नाम था करण वीर महरा और उस शो में भी काफी नोक झोक हुई थी .