अमरीश पुरी का पोता देखने में लगता है टाइगर श्रॉफ जैसा

अगर बॉलीवुड में किसी विलेन ने अपने एक्टिंग के झंडे गाड़े है तो उसमे सबसे ऊपर नाम आता है अमरीश पूरी का . जिन्होंने ऐसी ऐसी फिल्मे दी जिनको दशको तक याद रखा जायेंगा , चाहे वो मोगेम्बो हो या फिर दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे के रोल में . अमरीश पूरी अभी इस दुनिया में तो नहीं है लेकिन उनकी फिल्मे देख कर उनकी याद ताजा हो जाती है , आज हम आपको अमरीश पूरी के बारे में नहीं बल्कि उनके पोते के बारे में आपको बतायेंगे .

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
Amrish Puri Grandson Looks Like Tiger Shroff
Amrish Puri Grandson Looks Like Tiger Shroff

बहुत हेंडसम है अमरीश पूरी के पोते

अगर बात करे अमरीश पूरी (Amrish Puri ) के पोते वर्धन पूरी ( Vardhan Puri ) तो वो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत आदमी है . उनको देख कर लोग यही कहते है की अगर ये फिल्म में आ गए तो टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर की छुट्टी तय है , लेकिन उन्होंने आज तक एक ही फिल्म में काम किया है जो की 2019 में आई थी और उस फिल्म का नाम था ये साला आशिकी .

ये भी पढ़े : अजय देवगन की बेटी सुन्दरता में देती है केटरीना कैफ को भी मात

लेकिन फिर से दुबारा वो एक बार फिर फिल्म में नजर आये थे जो की सन 2021 में आई थी और जिसका नाम था द लास्ट शो .

अमरीश पूरी कभी पोते को फिल्म की शूटिंग पर नहीं लाये

अमरीश पूरी के पोते वर्धन पूरी (Vardhan Puri ) ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था की मेरे दादा जी बहुत ज्यादा जमीन से जुड़े आदमी थी . वो चाहते थे की में जो भी करू अपने दम पर करू इसलिए वो मुझे कभी भी अपने साथ फिल्म की शूटिंग पर नहीं ले जाते थे . क्योकि जब भी में उनके साथ शूटिंग पर गया था मेरा vip स्वागत किया गया जो की अमरीश पूरी को अच्छा नहीं लगता था .

वो कहते थे इस कारण से मेरे अन्दर घमंड आ जायेंगा और में कभी जिंदगी में तरक्की नहीं कर पाउँगा. उन्होंने एक दिलचस्प बात भी बताई की उन्होंने 5 साल की उम्र में ही फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया था और वो सेट पर चाय पिलाने और झाड़ू लगाने का काम करते थे .

मैं दीपक चौहान हूँ, और मुझे लिखना बेहद पसंद है—खासतौर पर ऐसी बातें जो लोगों के रोज़मर्रा के काम आएं। चाहे टेक्नोलॉजी हो, ऑटो की दुनिया, मनोरंजन या फिर आसान ज़िंदगी जीने के टिप्स—मैं हमेशा कोशिश करता हूँ कि हर लेख दिल से और सच्ची बातों के साथ आप तक पहुँचे। मेरा मानना है कि अगर एक लेख पढ़कर किसी को थोड़ी भी मदद मिले, तो लिखना सफल हो गया।

Leave a Comment