Amitabh Bachchan drinks cow milk: भारत में गाय को मां का दर्जा दिया जाता है, ये बात तो हम सभी जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ जगहों पर गाय को इतनी शाही ज़िंदगी दी जाती है कि इंसानों भी शर्मा जाए ? बात हो रही है उस खास गाय की, जिसकी देखभाल किसी रॉयल फैमिली के सदस्य जैसी होती है – और जिसका दूध खुद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पीते हैं।

AC रूम में आराम करती है ये गाय
इस गाय के रहने के लिए खास तौर पर एक ₹55,000 का वातानुकूलित कमरा तैयार किया गया है, जहां पूरे दिन तापमान नियंत्रित रहता है। गर्मी हो या उमस, इस गाय को कभी कोई परेशानी नहीं होती। उसके लिए खास गद्देदार बिछावन, पंखे, एयर कूलिंग सिस्टम और साफ-सुथरा माहौल हर वक़्त तैयार रहता है।
आपको बता दे की इस डेरी का नाम है भाग्य लक्ष्मी डेरी जिनके मालिक देवेंदर शाह है, बड़े बड़े लोग यहाँ से दूध लेते है, क्योकि यहाँ की गाय भी ख़ास किसम की है।
ये भी पढ़े : Anant Ambani खाते है इस चक्की का आटा, आप 1 दिन भी नहीं खा पाएंगे
RO का शुद्ध पानी और ख़ास चारा
सिर्फ रहने के लिए ही नहीं, बल्कि खाने-पीने में भी इस गाय को किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी जाती। उसे रोज़ाना RO से शुद्ध किया हुआ पानी पिलाया जाता है और खाने में देशी चना, हरा चारा, मिनरल मिक्सचर और आयुर्वेदिक पोषक चीज़ें दी जाती हैं। कहा जाता है कि इसका सीधा असर उसके दूध की गुणवत्ता पर पड़ता है।
दूध की कीमत ₹2000 प्रति लीटर!
अब बात करते हैं उस बात की, जिसने सबका ध्यान खींचा – इस गाय के दूध की कीमत। जी हां, ये दूध ₹2000 प्रति लीटर बिकता है। और इसकी मांग इतनी ज़्यादा है कि पहले से बुकिंग होती है। बड़े बड़े लोग यहाँ से दूध इसलिए लेते है की इस डेरी में एक ख़ास गाय का दूध मिलता है जो नीदरलैंड की है और इसका दूध कई बीमारिया ख़तम भी करता है ।
अमिताभ बच्चन भी करते हैं सेवन
खबरों की मानें तो खुद अमिताभ बच्चन भी इस गाय का दूध पीते हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी तंदुरुस्ती और ऊर्जा का राज यही माना जाता है। बिग बी के करीबियों का मानना है अमिताभ बच्चन अपने दूध से लेकर खाने पिने तक का सब चीजों का ख्याल रखते है वो किसी भी चीज़ में कोताही नहीं करते है ।
ये भी कहा जाता है की सचिन तेंदुलकर, नीता अम्बानी , सलमान खान और भी कई लोग इसी डेरी और गाय का दूध पीते है। इस डेरी का दूध पीना किसी आम इन्सान के बस की बात नहीं है।