मुकेश अम्बानी राखी पर देते है अपनी बहनों को इतना महंगा गिफ्ट , आप कहोंगे इसमें तो प्लेन आ जाये

सबसे पहले अंबानी परिवार की सबसे छोटी बेटी, दीप्ति सालगांवकर के बारे में जानते हैं। ये अंबानी भाई-बहनों में सबसे छोटी बहन है। इनकी शादी गोवा के बिजनेसमैन दत्तराज सालगांवकर से हुई। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सालगांवकर परिवार के नेटवर्थ एक अरब डॉलर के आसपास है।

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
Mukesh Ambani Raksha Bandhan gift to sisters
Mukesh Ambani Raksha Bandhan gift to sisters

सालगांवकर परिवार का गोवा में एक फेमस फुटबॉल क्लब का मालिक भी है। दीप्ति और दत्तराज के बेटी इशिता सालगांवकर भी एक बिजनेसवुमन है। उन्होंने हार्वर्ड के बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 में इशिता की नीरव मोदी के भाई नीशाल मोदी से शादी हुई।

हालांकि ये शादी इतनी चली नहीं। फिर साल 2022 में उन्होंने नेक्सजू मोबिलिटी के फाउंडर अतुल्य मित्तल से शादी की थी। 

क्या करती है दूसरी बहन?

मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की बहन नीना कोठारी, जावाग्रीन नाम से कॉफी और फूड कैफ़े की मालकिन है। इसके अलावा, वह एच सी कोठारी ग्रुप ऑफ़ कंपनी में निदेशक के रूप में भी काम करती हैं। साल 1986 में उन्होंने बिजनेसमैन भद्रश्याम कोठारी से शादी की थी। इनके दो बच्चे, अर्जुन और नयनतारा हैं।

ये भी पढ़े : नीता अम्बानी का पर्स है इतना महंगा की एक शानदार बंगला आ जाये, कीमत है इतनी ..

फरवरी 2015 में भद्रश्याम का निधन हो गया और उनकी पत्नी नीना ने कंपनी की ज़िम्मेदारी संभाली। नीना कोठारी ने इसके अंतर्गत दो नई कंपनियां कोठारी सेफ डिपॉज़िट लिमिटेड और कोठारी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड शुरू की। 

क्या काम करती है VMSalgaocar?

सालगांवकर परिवार की ये कंपनी कई तरह की सर्विस प्रदान करती है। इनमें ट्रेवल एजेंसी, रियल इस्टेट, ऐजुकेशन और फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट से जुड़ी सेवाएं शामिल हैं।

इस परिवार का गोवा में आलीशान रिसोर्ट और स्पा भी मौजूद है।

क्या गिफ्ट देते है अपनी बहनों को मुकेश अम्बानी

अब आप ये सोच रहे होंगे की वो अपनी बहनों को क्या गिफ्ट देते है तो बता दे की मुकेश अम्बानी अपनी बहनों को करोड़ो का घर गिफ्ट में दे देते है । वो भी इतना महंगा है की उसके पैसे में एक शानदार प्लेन आ जाये क्योकि वो अपनी बहनों को बहुत प्यार करते है ।

मैं दीपक चौहान हूँ, और मुझे लिखना बेहद पसंद है—खासतौर पर ऐसी बातें जो लोगों के रोज़मर्रा के काम आएं। चाहे टेक्नोलॉजी हो, ऑटो की दुनिया, मनोरंजन या फिर आसान ज़िंदगी जीने के टिप्स—मैं हमेशा कोशिश करता हूँ कि हर लेख दिल से और सच्ची बातों के साथ आप तक पहुँचे। मेरा मानना है कि अगर एक लेख पढ़कर किसी को थोड़ी भी मदद मिले, तो लिखना सफल हो गया।

Leave a Comment