बॉलीवुड फिल्मे लोगो का मनोरंजन तो करती ही साथ ही साथ बॉलीवुड एक्टर की कमाई का साधन भी है । बड़े परदे पर दिखाई देने वाले ये सितारे सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं, बल्कि बिज़नेस, ब्रांड एंडोर्समेंट और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट्स से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। 2025 में कौन है सबसे अमीर? आइए जानते हैं इस लिस्ट में पहले नंबर पर कोन है ।
शाहरुख खान
शाहरुख खान को यूं ही “बॉलीवुड का बादशाह” नहीं कहा जाता। उनकी नेट वर्थ 7,000 करोड़ से भी ऊपर पहुंच चुकी है। फिल्मों के अलावा उनके पास प्रोडक्शन कंपनी, आईपीएल टीम और कई लग्ज़री प्रॉपर्टीज़ हैं। उनकी कमाई का दायरा सिर्फ भारत नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल तक फैला हुआ है। वो अभी इस लिस्ट में नंबर एक की पोजीशन पर आ चुके है।

ऋतिक रोशन
सिर्फ डांस और फिटनेस के लिए ही नहीं, ऋतिक रोशन अपने ब्रांड HRX के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ फैशन और लाइफस्टाइल बिज़नेस में भी नाम कमाया है। मुंबई में उनका लग्ज़री अपार्टमेंट और फार्महाउस उनकी अमीरी की झलक दिखाते हैं।
सलमान खान
सलमान खान की ब्रांड वैल्यू जबरदस्त है। हर साल एक-दो फिल्में, बिग बॉस जैसे बड़े शोज़ की होस्टिंग और फैशन ब्रांड के चलते उनकी कमाई करोड़ों में है। Being Human ब्रांड उनके लिए एक इमोशनल और कमर्शियल दोनों एंगल से काम करता है।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार शायद बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। हर साल कई फिल्में, बड़े ब्रांड्स का चेहरा और दुनियाभर में प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने अपनी कमाई का इस्तेमाल बेहद समझदारी से किया है।
आमिर खान
आमिर खान भले ही कम फिल्में करते हों, लेकिन उनकी हर फिल्म ब्लॉकबस्टर होती है। प्रोडक्शन हाउस और विज्ञापन उनके कमाई के अन्य ज़रिए हैं। उन्होंने अपनी इमेज को क्लास और क्वालिटी से जोड़ रखा है।
ये भी पढ़े : नीता अम्बानी का पर्स है इतना महंगा की एक शानदार बंगला आ जाये, कीमत है इतनी ..
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अब भी कमाई के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। फिल्मों के साथ-साथ टीवी, विज्ञापन और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर वे करोड़ों की इनकम करते हैं। उनके पास मुंबई और देशभर में शानदार प्रॉपर्टीज़ हैं।
सैफ अली खान
नवाबी ठाठ के मालिक सैफ अली खान की संपत्ति में फिल्मों से ज्यादा हिस्सा रियल एस्टेट और फैमिली प्रॉपर्टी का है। पटौदी पैलेस और अन्य संपत्तियां उनकी नेट वर्थ को मज़बूत करती हैं।