भारत का एक ऐसा पहलवान है जब वो सामने आ जाए तो अच्छे अच्छो की हवा टाइट हो जाती है और उस महान पहलवान का नाम है ग्रेट खली उर्फ़ दिलीप सिंह राणा . उन्होंने WWE में भारत की तरफ से कुश्ती की और दुनिया के बड़े बड़े पहलवानों को चित किया है .
लेकिन क्या आपको पता है उनकी इस सफलता के पीछे किसका हाथ है तो आपको बता दे की उनकी पत्नी हरमिंदर कौर है . अगर वो उनकी जिंदगी में नहीं आती तो शायद ही वो आज इस मुकाम पर पहुच पाते जहा पर आज वो है, तो चलिए आज उनकी पत्नी के बारे में विस्तार से बताते है .

उनकी सफलता का राज है उनकी पत्नी हरमिंदर कौर
वैसे तो दिलीप सिंह राणा मूल रूप से हिमाचल के सिरमोर जिला के रहने वाले है और उनकी पत्नी हरमिंदर कौर जालंधर की रहने वाली है . हरमिंदर कौर दिल्ली से अपनी पढाई पूरी की है और दिलीप सिंह राणा से उन्होंने शादी 2002 में की थी . जब से उन्होंने दिलीप से शादी की है तब से अपने खली की जिंदगी बदल गयी है और वो आज इस मुकाम पर पहुच गए है .
ये भी पढ़े : The Great Khali Net Worth: कितनी सम्पति के मालिक है WWE के सुपर स्टार ग्रेट खली
WWE से लेकर होटल के बिज़नस में दिया साथ खली का
सबसे पहले तो ग्रेट खली ने जब wwe में अपना नाम कमाया तो उनका ख्याल रखने वाली और उनको प्रेरित करने वाली हरमिंदर कौर ही थी . हरमिंदर कौर तो सुन्दर भी इतनी ज्यादा है की उसको कोई एक बार देख लो तो ये कहेंगा की श्री देवी ही है . आज ग्रेट खली ने अपनी पूरी होटल की पूरी चैन खोली हुई है तो उसके पीछे भी हरमिंदर कौर का ही हाथ है . उन्होंने दिलीप सिंह के हर दुःख और सुख में साथ दिया है और उनके अब दो छोटे छोटे बच्चे भी है.