अक्सर आपने देखा होगा कि जैसे ही कोई कार या बाइक गुजरती है, सड़क किनारे बैठा कुत्ता अचानक उठकर उसके पीछे दौड़ने लगता है। कई बार लोग इस तरह से कुत्तो के आपके पीछे भागने से डर जाते है , खासकर उन लोगों के लिए जो बाइक चला रहे होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर कुत्ते ऐसा क्यों करते हैं?

साइंस क्या कहती है इस बारे में
कुत्तों की आदत होती है कि जो चीज़ अचानक तेज़ी से उनकी तरफ बढ़ती है या तेज़ आवाज़ करती है, वे उसे खतरा मान लेते हैं। जब आपकी बाइक की आवाज उनके कानो में आती है तो वो एक दम से डर जाते है और आपकी बाइक के पीछे भागना शुरू कर देते है ।
अपनी इलाके के प्रति सतर्कता
कुत्ते आमतौर पर उस जगह को अपनी टेरिटरी यानी इलाका मान लेते हैं जहां वे रहते हैं। जब कोई गाड़ी उस इलाके से गुजरती है, तो वे उसे एक घुसपैठिया समझते हैं और भौंककर या दौड़कर उसे भगाने की कोशिश करते हैं।
ये भी पढ़े : प्यास लगे तो पी लो, भूख लगे तो खा लो… आखिर क्या है ये चीज़? चार ऑप्शन ने लोगों को डाला सोच में
तेज़ आवाज़ और गंध भी हैं कारण
बाइक और कारों की तेज़ आवाज़ और उनसे निकलने वाली गंध कुत्तों को असहज कर सकती है। इन दोनों चीज़ों की वजह से वे आक्रामक या असहज होकर प्रतिक्रिया देने लगते हैं। साथ में एक चीज़ और याद रखनी चाहिए की आपकी बाइक या फिर कार पर दुसरे कुत्ते के पेशाब की गंध होती है, वो सोचते है की दूसरा कुत्ता उनके इलाके में आने की कोशिश कर रहा है। इसलिए भी वो आपकी बाइक और कार के पीछे भागने की कोशिश करने लगते है।
क्या करना चाहिए अगर कुत्ता पीछा करे?
अगर आपके पीछे कोई कुत्ता भाग रहा हो तो घबराएं नहीं। क्योकि अक्सर ये देखा गया है की कुत्ते 100 या फिर 200 मीटर भागने के बाद रुक जाते है, आपको अपनी गाडी की स्पीड को कम कर देनी और ये देख कर कुत्ते अपने आप ही भागना रुक जायेंगे।