जैसा आपको पता है की जनवरी 2025 में शुरू हुआ Laughter Chefs 2 महज एक कुकिंग शो नहीं था, बल्कि इसमें टीवी के पॉपुलर चेहरों की मस्ती, हंसी-ठिठोली और रसोई की जुगलबंदी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। छह महीने तक चले इस शो ने अपने फिनाले के साथ एक नया कीर्तिमान रच दिया।
इस शो में बिग बॉस के कई कलाकारों ने हिस्सा लिया और अपनी कुकिंग स्किल भी सुधारी है अब इस शो के ख़तम होने का टाइम आ गया है। दर्शक ये जानने को भी बेताब है की कोन इस शो की ट्राफी अपने नाम करेंगा लेकिन उस से पहले ही कई नामो की चर्चा हो रही है।

कौन बना विनर? फिनाले से पहले ही लीक हुई जानकारी!
27 जुलाई 2025 को ये शो ख़तम होना था और इस शो के विनर की घोषणा होनी थी , वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं ने पहले ही हंगामा मचा दिया। सूत्रों की मानें तो फिनाले की शूटिंग पहले ही हो चुकी है और इसी दौरान अली गोनी और रीम शेख के विजेता बनने की खबर सामने आई थी।
रनर-अप को लेकर भी उड़ रहीं हैं खबरें
इसी रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि करण कुंद्रा और एल्विश यादव शो के पहले रनर-अप रहे, जबकि रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य तीसरे स्थान पर आए। हालांकि, इस बारे में शो के निर्माताओं की तरफ से कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।
फैन्स में उत्साह और थोड़ी उलझन
शो के चाहने वालों में अब दो भावनाएं साफ दिखाई दे रही हैं — एक तरफ उत्सुकता कि आखिर ट्रॉफी किसने जीती, दूसरी ओर उलझन कि अगर सब कुछ पहले से तय था तो क्या सस्पेंस की कोई अहमियत रह गई?
प्राइज मनी को लेकर भी लगाई जा रही हैं अटकलें
विनर को मिलने वाली इनामी राशि के बारे में भी चर्चा तेज है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि प्राइज मनी लाखों रुपये में हो सकती है, हालांकि इसकी भी पुष्टि नहीं हुई है।
ये तो इस शो के फाइनल के सामने आने पर ही पता लगेगा की कोन इस अबकी बार बाजी मार ले जायेंगा और ये प्राइस मनी अपने नाम कर पाएंगा।