एक ऐसा दौर था जब बॉलीवुड में तीन खान का एक्का चलता था और वो थे सलमान खान , अमीर खान और शारुख खान जिन्होंने इतनी फिल्मे दी जितनी कोई नहीं दे सकता है . जब इनकी फिल्मे सिनेमाघर में लगती थी तो लोगो की भीड़ उमड़ पड़ती थी और आज भी लोग इनकी फिल्मे देखते है .
लेकिन सबसे ज्यादा सफल अगर कोई एक्टर है अभी तक तो वो है सलमान खान जो आज भी कई हिट फिल्मे दे रहे है . उनकी जब भी कोई खबर सामने आती है तो वोही वायरल हो जाती है और लोग उनके बारे में हर चीज़ जानना चाहते है .

क्या गिफ्ट देते है राखी पर सलमान खान
वैसे तो सलमान खान अपने गुस्से के कारण सुर्खियों में रहते है और आये दिन टीवी या फिर अखबार में ये खबर आती ही रहती है की आज ये आदमी उनके गुस्से का शिकार हुआ .
इसके इलावा सलमान खान की दो बहिन भी है जिनको वो बहुत ही ज्यादा प्यार भी करते है और उनको कोई भी तकलीफ भी नहीं आने देते है . आपको बता दे की सलमान खान अपनी बहिन अर्पिता खान को बहुत ज्यादा प्यार करते है और उन्होंने कुछ समय पहले उनकी शादी भी करवाई थी . वैसे भी सलमान खान अपनी बहनों को आये दिन बहुत महंगे महंगे गिफ्ट भी देते रहते है .
ये भी पढ़े : Anant Ambani खाते है इस चक्की का आटा, आप 1 दिन भी नहीं खा पाएंगे
सलमान खान ने दिया था रक्षा बंधन पर महंगा गिफ्ट
वैसे तो हर बार सलमान खान राखी के त्यौहार पर अपनी बहनों के घर जाकर उनके साथ लंच करते है और सारा दिन वही बिताते है . लेकिन अगर पिछली बार की बात करे तो सलमान खान ने अपनी दोनों बहनों को पिछली बार मुंबई में बहुत ही महंगा फ्लैट गिफ्ट में दिया था जिनकी कीमत करोड़ो में है .
वैसे बी सलमान खान 2500 करोड़ की सम्पति के मालिक है और इसी कारण वो अपनी बहिन को जो तोहफा देंगे वो भी करोड़ो में ही होगा . कुछ भी हो सलमान खान जैसे अच्छे एक्टर है वैसे ही अच्छे वो एक भाई भी है जो अपनी बहनों का पूरा ख्याल रखते है .